आईपीएल कप विजेता: 2008 से अब तक – Total IPL Cup Winners list

 IPL भारत में सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी और इस में भारत के विभिन्न आठ शहरों की टीमो ने भाग लिया था। हर साल सभी टीमे एक-दूसरे के खिलाफ खेलती है जिसमें विजेता को आईपीएल कप से सम्मानित किया जाता है। इस लेख में, हम अब तक के आईपीएल कप विजेताओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। 

IPL stadiaum

Total IPL Cup Winners list: आईपीएल कप विजेता

2008 IPL Cup Winners: Rajasthan Royals

2008 में आईपीएल का उद्घाटन सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहला आईपीएल कप जीता।

2009 IPL Cup Winners: Deccan Chargers

2009 के आईपीएल सीज़न के विजेता डेक्कन चार्जर्स थे। उन्होंने आईपीएल कप उठाने के लिए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया।

2010 IPL Cup Winners: Chennai Super Kings

चेन्नई 2010 के आईपीएल सीज़न का चैंपियन बना था। भारतीय कप्तान MS Dhoni के नेतृत्व में, टीम ने फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर अपना पहला आईपीएल कप जीता।

2011 IPL Cup Winners: Chennai Super Kings

चेन्नई  ने 2011 सीज़न में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और दो बार आईपीएल कप जीतने वाली पहली टीम बन गई। उन्होंने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किथी। 

2012 IPL Cup Winners: Kolkata Knight Riders

भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के नेतृत्व मे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 के फाइनल में चेन्नई को हरा कर अपना पहला आईपीएल कप जीता। 

2013 IPL Cup Winners: Mumbai Indians

2013 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत हासिल की थी। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नेतृत्व में, टीम ने अपना पहला आईपीएल कप जीता।

2014 IPL Cup Winners: Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर 2014 में अपना दूसरा आईपीएल कप जीता। गौतम गंभीर की अगुआई में टीम ने दूसरी बार ट्रॉफी उठाने के लिए ठोस ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

2015 IPL Cup Winners: Mumbai Indians

मुंबई  ने फाइनल में चेन्नई को हराकर अपना दूसरा IPL कप जीता। रोहित शर्मा के नेतृत्व में,Mumbai Indians टीम ने अपना दूसरा आईपीएल कप जीतने के लिए एक मजबूत प्रदर्शन किया। 

2016 IPL Cup Winners: Sunrisers Hyderabad

2016 के आईपीएल सीजन के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद थे।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के नेतृत्व में टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल कप जीता।

2017 IPL Cup Winners: Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर 2017 में तीसरी बार IPL Trophy अपने नाम की। 

2018 IPL Cup Winners: Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 2018 में अपना तीसरा आईपीएल कप जीता। 

2019 IPL Cup Winners: Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस ने 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना चौथा आईपीएल कप जीत लिया था। 

2020 IPL Cup Winners: Mumbai Indians

रोहित शर्मा के नेतृत्व मे मुंबई इंडियंस ने 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवी बार  आईपीएल कप जीता। आज तक Mumbai Indians के अलावा कोई भी टिम पाँच बार IPL Trophy नहीं जीत पायी है। 

2021 IPL Cup Winners: Chennai Super Kings

2021 के आईपीएल सीजन मे चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फ़ाइनल मे हराकर चोथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 

2022 IPL Cup Winners: Gujarat Titans

Hardik Pandya के नेतृत्व मे Gujarat Titans ने अपने पहले ही लीग मे 2022 के फ़ाइनल मे राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया।  

 2008 से 2022 तक के सभी आईपीएल विजेता टिम के बारे मे हमने आपको बताया।  क्या  आप बता सकते है की इस बार  2023 के आईपीएल सीजन मे कौनसी टिम विजेता बनेंगी? 


Leave a Comment